बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिपुरा की दो दिन के दौरे पर रविवार यानी बीते कल यहां पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करेंगे और खुमुलवांग कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अगरतला एयरपोर्ट पर सीएम माणिक साहा, प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी और अन्य लोगों ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया। अगरतला पहुंचने के तुरंत बाद, उन्होंने प्रदेश के अतिथि गृह में दल के पदाधिकारियों, संगठनों के नेताओं, मंत्रियों, लोकसभा सदस्य, विधायकों, भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी के मेंबर के साथ कई दीर्घकालीन बैठकें कीं। एक के बाद एक हुई इन मीटिंग में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब, विनोद सोनकर सहित केंद्रीय पर्यवेक्षक भी हिस्सा लिए।
सूत्रों के मअनुसार, नड्डा मंत्रियों और पार्टी के विधायकों के साथ अनेक विभागों के कार्यप्रणाली की समीक्षा भी करेंगे। इसके अतिरिक्त वह चुनाव में गठबंधन के विषय पर बातचीत के लिए IPFT के विधायकों के साथ अलग से एक मीटिंग करेंगे। ‘इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) प्रदेश में सत्ता काबिज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टी है।