Monday, March 31, 2025

JP Nadda के बेटे की जयपुर में हुई शादी, पूर्व सीएम वसुंधरा ने ट्वीट कर दी बधाई

Harish Nadda Wedding: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की बुधवार को शादी हो गई। जयपुर के राजमहल पैलेस में विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई। गौरतलब है कि नड्डा के बेटे का विवाह होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी से हुई है। सबसे रोचक बात यह है कि अब जेपी नड्डा की दोनों बहुएं राजस्थान की ही रहने वाली हैं।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दी जानकारी
मालूम हो  कि शाही शादी में कई मेहमान शरीक हुए। सभी गेट्स का नड्डा के समधी रमाकांत शर्मा ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होकर नव दंपति को मंगल वेला की शुभकामनाएं दी। साथ ही नड्डा परिवार एवं समारोह में पधारे पार्टी के अन्य नेताओं से भी शिष्टाचार भेट की।
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर, राजेंद्र राठौड़ और घनश्याम तिवाड़ी जैसे नेता शरीक हुए। इस दौरान सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों की फोटो भी वायरल हुई। वहीं होटल की लॉबी में विवाह की तैयारियों में मशगूल मेहमानों की तस्वीरें भी सामने आई है।
आपको बता दें कि मंगलवार शाम को हुए कार्यक्रम के दौरान शादी से पहले हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा भी साथ नजर आए थे। पर्पल कलर के वेलवेट कोट में हरीश दिखे तो गुलाबी रंग के आउटफिट  में रिद्धि नजर आईं। इसके अलावा भी रिद्धि और हरीश की एक फोटो दिखी जिसमें दोनों मेहमानों के बीच नजर आ रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles