Wednesday, April 2, 2025

JP Nadda का दो दिवसीय नागालैंड दौरा, उम्मीदवारों को देंगे जीत का फॉर्मूला

 JP Nadda Nagaland Visit: नॉर्थईस्ट स्टेट नागालैंड में होने वाले असेंबली इलेक्शन के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत  तमाम पार्टी के दिग्गज नेता एक के बाद एक ताबड़तोड़ नागालैंड का दौरा कर रहे है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा दो दिवसीय चुनावी दौरे के लिए आज नागालैंड पहुंच रहे है। पार्टी प्रमुख इस दौरान BJP के सहयोगी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यहां भारतीय जनता पार्टी  एनडीपीपी के साथ मिलकर इलेक्शन लड़ रही है। इसके अलावा पार्टी कैंडिडेट्स को जीत का फॉमूला भी बताएंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहयोगी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर नागालैंड के लोगों से गठबंधन को जिताने की अपील करेंगे। इसके साथ ही वे दल के उम्मीदवारों से भी मिलेंगे और अपने क्षेत्र में अभियान को सुचारू रूप से चलाने की सलाह दे सकते हैं।

गौरतलब है कि नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी और एनडीपीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। 60 सीटों वाले असेंबली में भाजपा 20 सीटों पर इलेक्शन लड़ रही है। वहीं NDPP ने 40 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं। नागालैंड के CM और NDPP नेता, नेफ्यू रियो ने कहा कि एनडीपीपी और BJP 40ः20 के सीटों के बंटवारे के साथ गठबंधन सहयोगी के रूप में आने वाले चुनाव में विजयी होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles