राफेल पर राहुल को नहीं मिला अखिलेश का साथ, कहा- JPC जांच की अब जरूरत नहीं

राफेल डील पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां बीजेपी कांग्रेस को आड़े हाथ ले रही है, तो वहीं कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न मानते हुए JPC जांच की मांग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के बाद हिंसा में 7 नागरिकों की मौत, सेना का 1 जवान शहीद

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अप्रत्याशित रूप से कांग्रेस से इतर जाते हुए कहा कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आखिरी है. अब इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है, लेकिन अब भी अगर किसी को लगता है तो उसे अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में ही रखनी चाहिए. अखिलेश ने राफेल डील का मामला कांग्रेस की संयुक्त संसदीय समिति यानि जेपीसी को दिए जाने की माग पर कहा कि अब हमारी जेपीसी की मांग नहीं है. ये मांग तब थी जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं आया था.

Previous articleUPPCR 2018: एग्जाम डेट जारी, 17 दिसंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
Next articleबैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पी. कश्यप एक दूजे के बंधन में बंध गए