बॉलीवुड में तहलका मचाने आ रही हैं जूही चावला की खूबसूरत बेटी

बॉलीवुड में बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेसो ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं। और अब उनके बच्चे भी बॉलीवुड में आने को तैयार हो चुके हैं, और कुछ के बच्चे बॉलीवुड में एंट्री ले भी चुके हैं। उदाहरण के तौर पर सुनील शेट्टी की बेटी “अथिया शेट्टी” या फिर अनील कपूर की बेटी “सोनम कपूर”।

बॉलीवुड में आना ही कठिन काम हैं और उसमें आकर अपना अलग से नाम बनाना और भी कठिन होता है। लेकिन जब कभी भी बॉलीवुड़ के हिट स्टार्स के बच्चे बॉलीवुड में आते हैं तो उनपे तो अलग किस्म का ही दबाव होता हैं, क्योंकि उनके परेबट्स तो हिट होते ही हैं और अगर वो हिट नही हुए तो उनकी और उनके पेरेंट्स की बेइज्जती होगी। फिलहाल इन दिनों में जूही चावला की बेटी बॉलीवुड में आने को बिल्कुल तैयार हैं, जोकि बेहद खूबसूरत दिखती हैं। तो आइए मिलते हैं जूही चावला की खूबसूरत बेटी से…

जूही चावला ने अपने समय पर अपनी एक्टिंग…

जूही चावला ने अपने समय पर अपनी एक्टिंग से लाखों- करोड़ों लोगों के दिलो पे राज़ किया। लेकिन जैसे कि हर किसी का समय आता हैं और जाता हैं वैसे ही उनके साथ भी हुआ, लेकिन अभी भी उनकी फिल्म हर कोई उतने ही चाव से देखता हैं जितना कि पहले देखता था। जूही चावला अपने हर एक रोल में जान डाल देती हैं चाहें वो फिर कॉमेडी,रोमांटिक, सीरियस,सैड हो या अन्य बहुत सारे।

बॉलीवुड में जूही चावला ने बड़ी ही जल्दी नाम…

बॉलीवुड में जूही चावला ने बड़ी ही जल्दी नाम कमाया था, और उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं शायद जिसकी वज़ह से उन्हें आज भी लोग याद करते हैं। जूही चावला का कहना हैं कि एक्टिंग को अगर ज़ी कर किया जाये यानि कि महसूस कर के की जाए तो वो एक्टिंग कभी भी नाकामयाब नही होगी।

बॉलीवुड में एंट्री के लिए उत्सुक जूही चावला…

बॉलीवुड में एंट्री के लिए उत्सुक जूही चावला की बेटी जान्ह्वी चावला तैयार बैठी हैं। आप भी देखते होंगे कि बहुत सी नई एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं लेकिन जान्ह्वी चावला उन सबसे बिल्कुल अलग हैं , या फिर यूँ कह ले कि वो अपनी मम्मी जैसी हैं शर्मीली मिज़ाज की।

जान्ह्वी चावला की खूबसूरती बिल्कुल…

जान्ह्वी चावला की खूबसूरती बिल्कुल उनकी माँ जूही चावला पे गई हैं। वह इस वक़्त बॉलीवुड में आने के लिए बिलकुल तैयार हैं अब इंतेज़ार हैं तो बस ये देखने का की उनको पहली फ़िल्म के लिए कोंन साइन करता हैं।

जान्ह्वी चावला की उम्र इस वक़्त 16 साल…

जान्ह्वी चावला की उम्र इस वक़्त 16 साल ही हैं लेकिन उनकी उम्र को अनदेखा किया जाए तो वह बॉलीवुड के लिए बिल्कुल फिट हैं। अगर खबरों की माने तो जान्ह्वी चावला की फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और एक्टर वरुण धवन हैं। और उनका सपना भी हैं कि वो भी अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस और मम्मी की तरह ही दुनिया मे अपना नाम बनाए।

जान्ह्वी चावला वैसे तो लाइमलाइट से…

जान्ह्वी चावला वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। सूत्रों से पता चला हैं कि जूही चावला अपनी बेटी को अपने प्रोडक्शन हाउस से लांच कर सकती हैं। हम भी यही आशा करते हैं कि वो भी जल्दी बॉलीवुड़ में आये और अपना और अपनी मम्मी का नाम भी रोशन करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles