Wednesday, April 2, 2025

जस्टिस रमेश रंगनाथन होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

देहरादून: जस्टिस रमेश रंगनाथन उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे. जस्टिस केएम जोसेफ के सुप्रीम कोर्ट के जज बन जाने के बाद अभी तक कार्यवाहक चीफ जस्टिस राजीव शर्मा इस पद का दायित्व निर्वहन कर रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हैदराबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस रंगनाथन को उत्तराखंड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. इसके अलावा, कोलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश वीके बिष्ट को सिक्किम हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश भी की है. जस्टिस केएम जोसफ को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के बाद से उत्तराखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद रिक्त था.

वर्तमान में जस्टिस राजीव शर्मा बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तैनात हैं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कूरियन जोसफ वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की नौ अक्टूबर को हुई बैठक में जस्टिस रमेश रंगनाथन को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई. इसके अलावा कोलेजियम ने बॉम्बे, कलकत्ता, गुवाहाटी हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश भी की है. कोलेजियम की ओर से सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए प्रस्तावित जस्टिस वीके बिष्ट तीन बार उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं. वर्ष 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को अवैध ठहराने वाली बेंच के जज के रूप में जस्टिस बिष्ट को विशेष ख्याति मिली.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles