Saturday, November 23, 2024

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित सर्वोच्च न्यायालय के अगले प्रधान न्यायाधीश नियुक्त

Supreme Court Of India: न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया है. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के तात्कालीन चीफ  जस्टिस एन. वी. रमना ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की थी. शपथ ग्रहण करने के बाद न्यामूर्ति ललित भारत के 49वें चीफ जस्टिस होंगे.  एन. वी. रमना  26 अगस्त को अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं.
निर्धारित परंपरा के अनुसार तात्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को अपने उत्तराधिकारी के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के ही सबसे सीनियर जस्टिस के नाम की सिफारिश करनी होती है. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित वरिष्ठता क्रम में न्यायमूर्ति  रमणा के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं.

महाराष्ट्र में जन्मे थे जस्टिस उदय उमेश ललित

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में  हुआ था. जस्टिस ललित जून 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल  में अधिवक्ता  के रूप में नामांकित हुए थे. जनवरी 1986 में उन्होंने दिल्ली आने से पहले दिसंबर 1985 तक बॉम्बे उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles