पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मतदान हो चुका है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अब तेलंगाना में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं, तेलंगाना की सत्ता पर राज कर रही भारत राष्ट्र समित अब दोनों ही दलों पर हमलावर है। रविवार को राज्य में चुनाव प्रचार के बीआरएस की एमलसी और मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार (26 नवंबर) को तेलंगाना में चुनाव प्रचार पर है। इस दौरान बीआरएस एमएलसी और सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने राहुल गांधी पर राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा कि वह हमारे मेहमान हैं। वह यहां आते हैं, बिरयानी खाते हैं, पान खाते हैं। गांधी परिवार ने हमेशा तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया है। जब इंदिरा जी को तेलंगाना की जरूरत थी तो तेलंगाना की जनता ने हमेशा गांधी परिवार का साथ दिया, लेकिन गांधी परिवार ने कभी तेलंगाना का साथ नहीं दिया। उन्होंने (गांधी परिवार) हमेशा तेलंगाना को धोखा ही दिया।
कविता इतने पर ही नहीं रुकी, उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर आरोपी की झड़ी लगाते हुए कहा कि हमने हमेशा गांधी परिवार का साथ दिया है, लेकिन उन्होंन (गांधी परिवार) कभी भी हमारा साथ नहीं दिया। इसके बावजूद वो अभी भी सिर्फ केसीआर पर आरोप लगाना चाहते हैं।