भारतीय कबड्डी टीम पहुंची पाकिस्तान, हुआ विवाद

विश्व कबड्डी चैंपियनशीप के लिए भारतीय कबड्डी टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल ये कबड्डी टीम सरकार को की अनुमति के बिना पाकिस्तान पहुंच गई है।

इस मामले पर जब खेल मंत्री और राष्ट्रीय महासंघ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी भी ऐथलीट को पड़ोसी देश में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है। चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारत से दल शनिवार को वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचा, जिसका आयोजन पहली बार पाकिस्तान में किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर स्वागत वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीयों के लाहौर में पहुंचने की फोटो और फुटेज आ रही है। टूर्नामेंट सोमवार से लाहौर के पंजाब फुटबाल स्टेडियम में शुरू होगा। कुछ मैच फैसलाबाद और गुजरात में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने किया था लोगों को भड़काने काम

यो भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

भारतीय एमैच्योर कबड्डी महासंघ (AKFI) के प्रशासक न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस पी गर्ग ने भी कहा कि राष्ट्रीय संस्था ने किसी भी टीम को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा, हमें पाकिस्तान जाने वाली किसी कबड्डी टीम के बारे में कोई सूचना नहीं है। AKFI द्वारा किसी टीम को पाकिस्तान जाने और वहां कबड्डी मैच खेलने की कोई मंजूरी नहीं दी गयी।

विदेशी प्रतियोगिताओं में भागीदारी की प्रक्रिया में राष्ट्रीय महासंघ खेल मंत्रालय को सूचना देता है जो राजनीतिक मंजूरी के लिए विदेश मंत्रालय और सुरक्षा मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को लिखता है, भले ही सरकार इस दल का खर्चा उठा रही हो या नहीं।

पाकिस्तान पंजाब के खेल मंत्री राय तैमूर खान भट्टी ने लाहौर के होटल में भारतीय दल का स्वागत किया। पाकिस्तान कबड्डी महासंघ के अधिकारियों ने भारतीय खिलाड़ियों के वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंचने के बाद फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया जिसके बाद उन्हें सुरक्षा घेरे में लाहौर में होटल पहुंचाया गया।

विश्व कबड्डी चैम्पियनशिप के पिछले छह चरण 2010 और 2019 तक भारत में आयोजित हुए थे। भारत ने सभी छह चैम्पियनशिप जीती थी, जिसमें उसने 2010, 2012, 2013 और 2014 में पाकिस्तान को हराया था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles