सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, सबने नम आंखों से दी आखिरी विदाई
बॉलीवुड अभिनेता कादर खान का सोमवार को कनाडा में 81 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके बेटे ने पिता के निधन की पुष्टि की थी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात को कनाडा में कादर खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीती रात Mississauga में कादर खान को आखिरी विदाई दी गई. सुपुर्द-ए-खाक करने से पहेल उनके शरीर को मस्जिद में रखा गया था. यहां नमाज समेत दूसरी रस्में निभाई गई थी.
फिल्मों में आने से पहले थे प्रोफेसर
रिपोर्ट्स की मानें तो लाखों दिलों पर राज करने वाले कादर खान फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले प्रोफेसर थे. उनका जन्म बेशक अफगानिस्तान के काबुल में हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी पढाई और काम भारत में ही किया. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद बॉम्बे यूनिवर्सिटी की इस्माइल युसूफ कॉलेज से पढ़ाई और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने सैबू सिद्दीक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के तौर पर काम किया. वहीं कहा जाता है कि कि कादर खान की गणित काफी अच्छी थी और वो इसे पढ़ाया भी करते थे.
दिलीप कुमार ने दिया था मौका
कादर खान ने जिस तरह दर्शकों के दिलों पर राज किया. कभी उन्होंने अपनी कॉमेडी से हंसाया, तो कभी अपने डॉयलाग से हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं उन्होंने फिल्मों में एंट्री भी कुछ अलग ही तरह से ली. एक बार एनुअल डे फंक्शन पर कादर खान ने नाटक किया था और इस नाटक को देखकर दिलीप कुमार काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने कादर खान को सगीना और बारा फिल्म ऑफर की. बस इसी के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग का ऐसा जलवा बिखेरा, जिसे हर किसी ने सराहा.