फिल्म जगत में काजोल ने पूरे किए अपने 3 दशक ,कहा -गिनती अभी जारी है

हिंदी फिल्म जगत की शानदार अभिनेत्री काजोल ने बॉलीवुड में तीस साल का समय पूरा कर लिया है। अपने लगभग 30 साल के करियर में काजोल ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। गौरतलब है कि काजोल की हिंदी फिल्म जगत में शुरुवात फिल्म ‘बेखुदी’ से हुई। यह फिल्म 31 जुलाई 1992 को सिनेमाघरों में आई थी। इसके बाद से काजोल ने कई शानदार फिल्में दी हैं। इनमें ‘बाजीगर’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’, ‘ताना जी’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी शामिल हैं। बॉलीवुड में जबरजस्त 30 साल पूरे होने के अवसर पर काजोल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके 3 दशक की यात्रा की चुनिंदा फिल्मों को संजोया गया है। गौरतलब है कि इस वीडियो में उनकी फिल्मों- ‘बेखुदी’, ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’, ‘माय ने इज खान’, ‘हैलिकॉप्टर इला’ और  ‘त्रिभंग’ की झलक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles