Friday, April 4, 2025

कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज, यूर्जस बोले- Song Of The Year

मल्टी स्टारर फिल्म कंलक रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं और साथ ही फिल्म का एक गाना भी सामने आया हैं. फैंस को फिल्म के टाइटल ट्रैक का बेसब्री से इंतजार था खबर आई थी कि शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा. लेकिन किंही वजहों से यह रिलीज नही हो सका था. जिसके लिए करण जौहर सोशल मीडिया पर फैंस से मांफी मांगी थी.

बता दें कि फैंस के इंतेजार को खत्म करते हुए फिल्म के टाइटल सॉन्ग को शनिवार को रिलीज कर दिया गया हैं. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर दी हैं. ट्वीट के कैपशन में करण ने लिखा- The heart and soul of #Kalank, in one song! #KalankTitleTrack out now. @duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial #ArijitSingh @OfficialAMITABH @ZeeMusicCompany.

कलंक के टाइटल सॉन्ग के बोल कुछ इस प्रकार हैं “ कलंक नहीं इश्क है काजल पिया” . गाने में आलिया भट्ट और वरुण धवन की कैमेस्ट्री फैंस को खुब पसंद आ रही है. साथ ही आदित्य रॉय कपूर के साथ सोनाक्षी जोड़ी में स्पेशल बॉन्ड नजर आ रहा है.

गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे साथ ही अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाने को गाया है. तो वहीं प्रीतम ने म्यूजिक दिया है. रिलीज के साथ ही गानें को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं. कमेंट कर यूजर्स गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा हैं- Song Of The Year…..दिल को छू गया. लव यबू अरिजीत सिंह.

बता दें कि कलंक को अभिषेक वर्मा ने डायरेक्टर किया है. और ये फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित अहम रोल में हैं. फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने संयुक्त रूप से किया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles