प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने की महाबंपर ओपनिंग, इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि इसकी पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर महाबंपर ओपनिंग कर दी।

फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क.कॉम ने कल्कि 2898 एडी के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन की फिल्म भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन दुनियाभर में 180 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है।

वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन लगभग 95 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अभी कलेक्शन के बढ़ने का अनुमान है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 115 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन 95 करोड़ की कमाई के साथ कई फिल्मों को धूल चटा दी है. प्रभास ने अपनी ही फिल्म  सालार (90.7 करोड़), साहो (89 करोड़) और आदिपुरुष (86.75) के डे वन के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. हालांकि अभी भी 223 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भारत की सबसे बड़ी ओपनर बनी हुई है, इसके बाद ‘बाहुबली 2’ है जिसने अपने शुरुआती दिन में 217 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles