कमल हसन ने किया ऐलान, लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

मक्कल नीधि मय्यम के मुखिया औऱ साउथ की फिल्मों के अभिनेता कमल हासन ने आज इस बात का ऐलान कर दिया है. कि वह निश्चित रूप से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा. आपको बता दें की कमल हासन ने पहली बार इस बात कि पुष्टि की है.

 पिछले हफ्ते कमल हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है. हालांकि जब उनसे दूसरी पार्टियों से गठबंधन की बात पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था. तमिलनाडु में 20 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों और 2019 में लोकसभा चुनावों में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन के सवाल के जवाब में एमएनएम प्रमुख हासन ने कहा, ‘इस पर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है. ऐसी बातें मीडिया के सामने उजागर करना ठीक नहीं. हम वही करेंगे जो जनता के लिए ठीक होगा. मीडिया के कुछ वर्ग चीजों की कल्पना कर रहे हैं।’

कौन सी सीटों पर होगा उपचुनाव

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के 18 बागी विधायकों की सदस्यता निरस्त होने और दो विधायकों के निधन की वजह से राज्य की 20 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. दो सीटों में से एक एम करुणानिधि और दूसरी एके बोस की मौत के बाद खाली हो गई थी.

 

Previous articleदो दिन से दिल्ली में हैं तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री, राहुल आज फाइनल कर सकते है नाम
Next articleGST काउंसिल की बैठक खत्म, सरकार ने लिए जनहित में बड़े फैसले