इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरे में उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से गुरूवार की देर रात मुलाकात की, जिसमें आतंकवाद समेत कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ये बात बिल्कुल सच है कि पाकिस्तान की जमीन पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं और निसंदेह इन आतंकियों को इस्लामाबाद से संरक्षण मिलता है।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंखला ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि इस मुलाकात में पाकिस्तान को इस बात के लिए बेनकाब किया गया कि वो आतंकवाद को संरक्षण देता है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘कमला हैरिस ने स्वयं स्वीकार किया कि पाकिस्तान तालिबान की मदद करता रहा है, साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत व अमेरिका की सुरक्षा को संकट में न डाले और अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करे।’
कमला हैरिस ने ये भी माना कि भारत में हो रही आतंकी गतिविधियां सीमा पार से संचालित की जा रही हैं और पाकिस्तान इसमें आतंकियों का सहयोग कर रहा है।
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद कमला हैरिस और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात थी। हालांकि इससे पहले दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत हो चुकी है।
पीएम मोदी ने कोरोना काल में प्रवासी भारतीयों की ओर मदद का हाथ बढ़ाने के लिए अमेरिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका ने एक अच्छे दोस्त की तरह साथ दिया।‘