एमपी में यूरिया संकट, कमलनाथ बोले- परेशान ने हो किसान सरकार उनके साथ

मध्यप्रदेश में किसान इन दिनों यूरिया के संकट से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें परेशान नहीं होने की सलाह दी है। कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि किसान भाई परेशान ना हों, हमारी सरकार किसान हितैषी है। संकट की हर घड़ी में हम आपके साथ हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में किसानों ने गेहूं की बुआई तो कर दी, लेकिन उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल रही है। सहकारी समितियों में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। यूरिया के लिए किसान रात-रात भर सहकारी समितियों में अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े रहते हैं।

हालांकि, प्रदेश में खाद की आवक शुरू हो गई है, लेकिन अब तक किसानों में उसका वितरण ठीक से नहीं हो पा रहा है। रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशान नहीं होने की बात कही है।

उन्होंने ट्वीट किया, “प्रदेश में यूरिया संकट को हल करने को लेकर मैं और मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। हम केंद्रीय मंत्रियों और जिम्मेदार लोगों से सतत संपर्क में हैं। मांग व आपूर्ति में अंतर से स्थिति गड़बड़ायी है। स्थिति शीघ्र सुधरेगी।”

कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया है। कमलनाथ ने रविवार सुबह ट्वीट कर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। सभी किसान भाइयों एवं बहनों को राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles