Friday, April 18, 2025

कंगना रनौत के ‘खाली’ घर में आया 1 लाख रुपये का बिजली बिल! बिजली बोर्ड ने बताया सच

हिमाचल प्रदेश के कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस घर में वह रहती भी नहीं हैं, उसका एक लाख रुपये का बिजली बिल आया है। (Kangana ranaut) यह उनका मनाली स्थित घर है जो खाली पड़ा है। वहीं, बिजली विभाग ने कंगना के आरोप को झूठा बताया है। एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें उनका पुराना बकाया भी शामिल है। कंगना ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार बताया। उन्होंने कहा कि जब भी उनकी सरकार सत्ता में रही है, बड़े घोटाले हुए हैं। उन्होंने 2जी घोटाले का भी जिक्र किया। भाजपा की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि चांद पर दाग होते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं है

एचपीएसईबीएल ने किया खुलासा

एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को पूरी तरह से झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है। इसमें से 32,287 रुपये उनका पिछला बकाया है, जिसे इस बिल में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक का अपना बिल समय पर नहीं भरा। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 का कंगना के घर का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था। उन्होंने कहा कि जनवरी और फरवरी का बिल 28 मार्च को चुकाया गया। इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी। इससे यह साफ होता है कि कंगना के घर पर हर महीने बिजली की खपत बहुत ज्यादा थी। उनकी बिजली की खपत 5,000-9,000 यूनिट तक थी। उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बिल पर सब्सिडी भी मिलती है।

इमरजेंसी के बाद अब इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत अपनी पॉलिटिकल जिम्मेदारी तो निभा ही रही हैं, लेकिन उसके साथ ही वह फिल्मों में भी लगातार एक्टिव हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आर माधवन के साथ तनु वेड्स मनु के बाद एक बार फिर से स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा कंगना रनौत एक अनटाइटल फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री की आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु 3 को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री क्वीन 2 में भी वापसी कर सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles