Thursday, April 3, 2025

दिल्ली की सड़कों पर गोलगप्पों के चटखारे ले रहीं कंगना रनौत, फोटो हुई वायरल

मुबंई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसके लिए वो दिल्ली आई हुई हैं. इस बीच शूटिंग से टाइम निकालकर कंगना दिल्ली की सड़कों गोलगप्पे खाने का लुफ्त उठा रही हैं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कंगना रनौत की मस्ती

कंगना रनौत
गोलगप्पे का लुत्फ उठातीं एक्ट्रेस कंगना रनौत
तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि कंगना चाट को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वहीं गोलगप्पे खाते हुए कंगना की एक तस्वीर को खुद उनकी टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, मिशन गोलगप्पा ‘आप कंगना में खुद को देख सकते हैं. दिल्ली की चाट का मजा लेते हुए कंगना.’ #KanganaRanaut #PangaStories #Panga।”
कंगना की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस भी उनकी तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, टेस्ट कैसा है कंगना. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, कंगना थोड़ा हमारे लिए भी बचा देना. इतना ही नहीं कुछ लोग तो कंगना से दिल्ली का पता भी पूछ रहे हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह खाकी वर्दी पहने हुए बाइक पर बैठकर जबरदस्त स्टंट्स करती हुई नजर आ रही थीं. दरअसल, कंगना अश्विनी तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में अहम भूमिका निभाती हुई दिखेंगी. इसके अलावा वह ‘मेंटल है क्या’ में भी दिखेंगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles