Tuesday, April 1, 2025

Eros ने नवरात्रि बनाए डबल मीनिंग पोस्टर, कंगना बोलीं- सभी OTT बन गए हैं पोर्न हब

मुंबई : सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट इरोस को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कॉमन यूजर से लेकर सेलिब्रिटी तक इरोस को नवरात्रि और गरबा को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। अभिनेत्री कंगना रनाउत ( ) ने तो सारे OTT प्लेटफॉर्म को पोर्न हब तक बता दिया है। हालांकि इरोस ने ट्वीट को हटाते हुए माफी मांग ली है।

ट्वीट में क्या था?

इरोस ने अपने ट्विटर हैंडल इरोस नाउ पर नवरात्रि और गरबा को लेकर कुछ पोस्टर शेयर किए, जिनके साथ डबल मीनिंग वाले वन लाइनर लिखे हैं।

कंगना बोली- शर्मनाक

कंगना ने इसे लेकर धड़ाधड़ 4 ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने लिखा किहमें सिनेमा को बतौर थिएटर के अनुभव को देखने वाले समाज के रूप में संरक्षित करना चाहिए था। व्यक्तिगत तौर पर देखने के लिए कंटेंट को सेक्सुअलाइज बनाना और कला का डिजिटाइजेशन करना, सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शकों को आकर्षित करने से ज़्यादा आसान है। मुझे लगता है सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (OTT) एक पोर्न हब के अलावा कुछ नहीं हैं। शर्मनाक।

यह भी पढ़ें: गौहर खान और जैद दरबार करने जा रहे हैं शादी? जानिए खुद अभिनेत्री ने क्या कहा

सारंग ने लिखा- हिंदू जवाब देगा

वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने ट्विटर पर लिखा कि हिंदुओं की सहिष्णुता का फ़ायदा उठाकर इरोस जैसे कुछ संस्थान हमारी आस्था पर चोट पहुंचाते हैं। इन सभी को यह समझना होगा कि अब बहुत हुआ। हिंदू अपनी आस्था पर अब चोट बर्दाश्त नहीं करेगा। इस तरह की घटिया हरकतों का खुलकर विरोध होगा।

इरोस ने मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख इरोज नाऊ ने अपने ट्वीट के लिए माफी मांग ली है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करता है। हमारा मकसद किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं था। हमने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है तो हम माफी मांगते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles