Kangana Ranaut On Kamra Controversy: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा अपने एक कॉमेडी एक्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अपने शो के दौरान कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक लोकप्रिय गाने की पैरोडी पेश की, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति, शिवसेना और एनसीपी में हुए विभाजन पर भी तंज कसे।
इस पूरे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कहा, “हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है, जब कोई सिर्फ दो मिनट की शोहरत के लिए किसी का अपमान और बदनाम करता है। आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान करना और उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। एक इंसान के लिए उसका सम्मान ही सब कुछ होता है। ऐसे लोग कौन हैं और उनकी क्या साख है? अगर उन्हें कुछ लिखना है तो साहित्य में लिखें… गाली-गलौज और हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाना कॉमेडी नहीं है।”
कंगना ने डेमोलिशन ड्राइव का बचाव किया
कंगना रनौत ने उस होटल में हुई तोड़फोड़ का भी बचाव किया जहां यह शो शूट किया गया था। उन्होंने कहा कि वह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब BMC ने 2020 में उनके बांद्रा स्थित बंगले को तोड़ा था, वह अवैध तरीके से किया गया था। वहीं, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने होटल के ओपन स्पेस में बनी एक अस्थायी संरचना को गिराया है।
गौरतलब है कि 2020 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी, जिसके बाद BMC ने उनके बंगले का कुछ हिस्सा तोड़ा था।
एकनाथ शिंदे का पलटवार – “यह सुपारी लेकर बोलने जैसा है”
विवाद बढ़ने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी के खिलाफ इस तरह से बोलना ‘सुपारी’ लेकर बोलने जैसा है। शिंदे ने कहा, “हमारे देश में बोलने की आज़ादी है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। व्यंग्य समझते हैं, लेकिन मर्यादा होनी चाहिए।”
शिंदे ने BBC मराठी के कार्यक्रम में कहा, “किसी की बेइज्जती करना और निजी हमले करना आज़ादी नहीं है। यह तो किसी के लिए काम करना है। यही व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ भी बोल चुका है।”
शिवसैनिकों ने किया क्लब में तोड़फोड़
रविवार रात शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो हुआ था। इसके अलावा क्लब के प्रांगण में बने होटल में भी नुकसान पहुंचाया गया। शिंदे ने कहा, “मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता, लेकिन हर किसी को अपनी मर्यादा में रहकर ही बोलना चाहिए, क्योंकि कार्रवाई की प्रतिक्रिया होती है।”
कामरा ने माफी से किया इनकार
पूरे विवाद पर कुनाल कामरा ने स्पष्ट कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। साथ ही, उन्होंने मुंबई में शो के स्थान पर हुई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की। कामरा का कहना है कि यह उनका व्यंग्य था और इसे व्यक्तिगत हमला नहीं माना जाना चाहिए। हालांकि, मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और आने वाले समय में इसके और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है।