पूरे देश में आज 24 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला लव कुश रामलीला में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट शामिल हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने रावण का दहन किया। रावण दहन के बाद अदाकारा ने अपनी फिल्म तेजस का भी प्रमोशन भी किया।
दिल्ली के लाल किला मैदान में दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्टार कंगना ने तीर चला कर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया। बता दें ये इस कार्यक्रम के 50 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी महिला ने रावण के पुतले का दहन किया। सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से समारोह में 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम की मदद से आतिशबाजी की गई।
Jab #KanganaRanaut ne hoonkaaaara jai shree raaam !!!! pic.twitter.com/cNMeAvogxU
— VAIBHAV (@BhaktWine) October 24, 2023
एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए कहा गया था कि 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला तीर चलाकर रावण दहन करेगी। इस दौरान कंगना के साथ एक घटना घटी। दरअलस, कंगना रनोट के रामलीला ग्राउंड में पहुंचने से पहले ही वहां का रावण गिर पड़ा था, जिसके बाद कमैटी के लोगों ने पुतले को फिर से खड़ा किया और फिर उसका दहन किया गया।
बता दें कंगना रनोट को देखने के लिए किला ग्राउंड में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म तेजस को प्रमोशन भी किया। कंगना ने वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि- हमारी सेना हर दिन सरहदों पर हमारे लिए लड़ रही है और अपनी जान दे रही है। उनके लिए हमारी तरफ से एक फिल्म आधारित है जो 27 अक्टूबर को आ रही है। सभी इस फिल्म को देखना।