मुंबई, एंटरटेंमेंट डेस्क। एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर रंगोली ने एक विवादास्पद ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर नफरत फैलाने का आरोप लगा। ट्विटर ने भी रंगोली चंदेल को उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी थी। लेकिन रंगोली फिर भी ऐसे पोस्ट करती रहीं।
अब जब रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो उन्होंने पलटवार किया है। रंगोली ने ट्विटर पर पक्षपाती और भारत विरोधी होने का आरोप लगाया है। ट्विटर द्वारा सस्पेंड किए जाने पर रंगोली गुस्से से फट पड़ीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंगोली चंदेल ने कहा कि ट्विटर अमेरिकी प्लैटफॉर्म है जो हमारे साथ पक्षपात करता है। रंगोली ने ट्विटर के इस एक्शन को एकतरफा बताया। रंगोली ने आगे कहा कि ट्विटर पर हमारे हिंदू देवी-देवताओं, नेताओं का मजाक बनाया जा सकता है, लेकिन मेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमलों पर कुछ बोलें तो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है।
गौरतलब है कि डिजाइनर फरहा खान अली और फिल्मेकर रीमा कागती के अलावा कई लोगों ने रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किए जाने की गुहार लगाई थी। अब जब ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो चुका है तो फरहा खान अली ने भी ट्विटर का शुक्रिया अदा किया और लिखा, ‘थैंक्यू ट्विटर यह अकाउंट सस्पेंड करने के लिए। मैंने इसके लिए इसलिए रिपोर्ट की क्योंकि ये (रंगोली चंदेल) एक समुदाय विशेष को लेकर तल्ख टिप्पणी कर रही थी।’
यह पहली बार नहीं है जब रंगोली चंदेल ने विवादित ट्वीट किए हों और ट्विटर को भी निशाना बनाया हो। लेकिन इस बार वह फंस गईं और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।