कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से जहां पूरी दुनिया बेहाल है, वहीं अर्थव्यवस्था भी सुस्त हो गई है। बिजनेस सेक्टर से लेकर फिल्मों और अन्य सेक्टरों पर भी बुरा असर पड़ा है। ना तो किसी तरह की शूटिंग हो रही है और ना ही फिल्में ही रिलीज हो रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में लॉकडाउन का सबसे तगड़ा खामियाजा लगता है कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ को भुगतना पड़ रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन के कारण ‘थलाइवी’ को 5 करोड़ का नुकसान हो गया है। दरअसल, फिल्म के मेकर्स को स्टूडियो का किराया और रखरखाव का खर्चा देना पड़ा रहा है। हैदराबाद स्टूडियो में 45 दिन के शूट के लिए संसद भवन का सेट बनाया था गया था, लेकिन सेट बना तो फिल्म की टीम एक भी दिन वहां शूट के लिए नहीं जा पाई।
दिक्कत ये है कि मेकर्स को सेट का रखरखाव करना ही पड़ेगा क्योंकि अगर बारिश या किसी अन्य वजह से सेट खराब हुआ तो फिर से उसे बनवाना पड़ेगा, जिससे काफी खर्च बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने ऐसा ही एक सेट चेन्नई में भी बनवाया, लेकिन वहां भी अभी तक शूटिंग नहीं हुई है।
बता दें कि ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की लाइफ पर बन रही बायोपिक है, जिसमें कंगना लीड रोल कर रही हैं। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में डब करके भी रिलीज किया जाएगा।