5 वें दिन औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की मणिकर्णिका, जानिए कलेक्शन

कंगना रनौत ने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से रिलीज के दिन धमाल मचा दिया था. लेकिन इसी के साथ कंगना पर कई आरोप भी लग रहे हैं. बहरहाल हम आपको बताने वाले हैं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाया और अभी तक कितनी कमाई की.

पांचवें दिन आसमान से जमीन पर आई मणिकर्णिका

कंगना रनौत की फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.  लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं इसकी कमाई में भी गिरावट आती जा रही है. इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मणिकर्णिका की कमाई के खास आंकड़े शेयर किए हैं. जिसके मुताबिक  मणिकर्णिका ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

अच्छे फीडबैक के बावजूद मूवी का बिजनेस बंटा हुआ है. कुछ सर्किट में फिल्म अच्छा कर रही है. लेकिन कुछ सर्किट में कमाई की रफ्तार धीमी है. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़, रविवार को 15.70 करोड़, सोमवार को 5.10 करोड़,मंगलवार को 4.75 करोड़ कमाए. तीनों भाषाओं में मणिकर्णिका के 5 दिन का कलेक्शन 52.40 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान पर भारत में स्मगलिंग का आरोप, ईडी ने फेमा के तहत भेजा नोटिस

जहां फिल्म किसी सर्किट में अच्छा तो किसी में धीमी रफ्तार से चल रही है. एक तरफ फिल्म ने 50 करोड़ के पार पहुंचकर काफी सुर्खियां बटोरी वहीं इसकी धीमी रफतार चिंता का विषय बन गया है.

कंगना की फिल्म का बजट तकरीबन 100-150 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं धीमी रफ्तार के साथ तीनों भाषाओं में कंगना की फिल्म ने पांचवे दिन 52.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का ये कलेक्शन काफी निराशाजनक है.

मणिकर्णिका को टक्कर देगी सोनम कपूर की फिल्म

वहीं 1 फरवरी को सोनम कपूर की फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” के रिलीज होने का मणिकर्णिका की कलेक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. सोनम कपूर की फिल्म कंगना की फिल्म मणिकर्णिका को जमकर टक्कर दे सकती है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles