कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका सक्सेसफुल रही जिसके बाद कंगना ने अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी. लेकिन कंगना रनौत अब एक के बाद एक बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी सितारों पर निशाना साधने से नहीं चूक रही हैं। बता दें, पिछले दिनों दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचीं कंगना ने फिर से करण जौहर और ऋतिक रोशन को आड़े हाथों लिया। अब एक और बार कंगना रनौत ने एक बड़े एक्टर की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए है।
जी हां, ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं। 31 वर्षीय कंगना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं। उनके साथ मणिकर्णिका की को-एक्टर अंकिता लोखंडे भी मौजूद रहीं। कंगना की बातें सुनकर अंकिता खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाईं।
पूछे गए सवाल पर कंगना ने कहा कि ‘बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जब उनसे पॉलिटिक्स पर सवाल पूछो तो कहते हैं हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यूं बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। ऐसे नहीं चलता। आपको जिम्मेदार होना चाहिए। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने भी ऐसा ही कुछ कहा।
कंगना आगे बोलीं कि ‘रणबीर कपूर कहते हैं कि मेरे घर में तो बिजली-पानी आता है मैं क्यूं पॉलिटिक्स पर बोलूं। आप देश की वजह से हैं। आपका घर यहां है। ये देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। इस तरह की बातें आप कैसे कर सकते हैं। हम तो फिल्मों में काम करने वाले हैं। हम कैसे पॉलिटिक्स की बात करें।’
कंगना कहती हैं कि ‘इस तरह के बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना हैं। क्या मैं वैसी इंसान हूं, नहीं। इससे मेरा करियर भी चला जाए तो चला जाए। मेरे घर में बिजली-पानी आ जाए तो इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे किसी की पड़ी नहीं हुई है। इसे बदलने की जरुरत है।
पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए कंगना कहती हैं कि ‘आप लोगों को ये बदलना चाहिए। इन लोगों को सुनाना चाहिए। आप कैसे सुन लेते हैं कि जब ये लोग कहते हैं कि मैं पॉलिटिक्स के बारे में बात नहीं कर सकता। मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए। मुझे तो सबसे बना के चलना है। आपको ये नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में आपको बताना चाहिए कि आप क्या सोचते हैं। आप बताइए पिछले 5 साल में कैसा काम हुआ। उस हिसाब से आप अपना नेता चुनें।’ वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में नजर आएंगी।