कन्नौज: गांववालों ने नहीं लगवाया कोरोना टीका तो SDM ने कटवा दी पूरे गांव की बिजली

ग्रामीणों ने नहीं लगवाया टीका तो SDM ने कटवा दी पूरे गांव की बिजली

कन्नौज: कोरोना वैक्सीन को लेकर दहशत ऐसी की गांव में जब टीकाकरण का कैंप लगा. तो कोई टीका लगवाने बाहर नहीं आया. दरअसल. उत्तर प्रदेश के कन्नौज के वीरपुर गांव में लगे विशेष कैंप में जब टीका लगवाने कोई नहीं आया तो नाराज एसडीएम ने गांव की बिजली कटवा दी. साथ ही टीकाकरण कैंप को भी नगला-खरगाई गांव में शिफ्ट कर दिया. दरअसल. स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए कहा. काफी देर तक जब कोई ग्रामीण नहीं पहुंचा तो टीम प्रभारी ने सूचना एसडीएम देवेश गुप्ता को दी. उन्होंने गांव पहुंच तीन घंटे तक ग्रामीणों को समझाया. लेकिन कोई टीका लगवाने को तैयार नहीं हुआ. इस पर नाराज एसडीएम ने गांव की बिजली कटवा दी. कोटेदार को बुलाकर राशन वितरण न करने के निर्देश दिए. हालांकि. इसके बाद भी ग्रामीणों ने टीका नहीं लगवाया.

वीरपुर के प्राइमरी स्कूल में कैंप लगा था. नोडल अधिकारी हरीश शर्मा. अन्य अफसरों और आशा बहू सुबह से ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही थीं. पर किसी ने भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. पूरी टीम क्षेत्र के लालपुर. कुठला. सरवाई और वीरपुर में घर-घर गई और लोगों को समझाया. पर कोई भी टीकाकरण को तैयार नहीं हुआ. इसकी सूचना टीम ने एसडीएम देवेश गुप्ता. प्रभारी बीडीओ राममिलन सिंह परिहार को दी. अफसरों ने भी कोशिश की पर जब किसी ने टीका नहीं लिया. तब एसडीएम ने गांव की बिजली कटवा दी.

हालांकि तमाम मीडिया माध्यमों में खबर आने के बाद जिला प्रसाशन ने वीरपुर गांव की लाइट वापस जोड़ दी है. लेकिन इसके बाद भी गांव के बुजुर्ग. युवा सभी एक सुर में कह रहे हैं कि हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. किसी भी कीमत पर गांव के लोग कहते हैं वैक्सीन लगवाने पर लोगों को बुख़ार आता है और उनकी मौत हो जा रही है. कुछ बुजुर्गों ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी और उन्हें तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ी. गांव के लोग अड़ गए हैं कि कोई सुविधा भले ना मिले. लेकिन वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. क्योंकि वैक्सीन खराब है और वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. बहरहाल. अब जिला प्रशासन फजीहत होने के बाद कह रहा है कि बिजली पूरे गांव की नहीं. सिर्फ बकाएदारों की काटी गई थी.

Previous articleपंजाब: कल 3 सदस्यीय पैनल से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर
Next articleटेस्ला ने भारत में सीनियर पोजिशन पर लोगों को भर्ती शुरू की