लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ियों के उपद्रव की छिटपुट घटनाओं के बीच बुलंदशहर में कुछ कांवड़ियों ने पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया. दिल्ली के बाद बुलंदशहर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी की खूब आलोचना हो रही है.
#WATCH: Kanwariyas vandalize police vehicle after an altercation with locals in Bulandshahr on 7th August, police have registered a case. pic.twitter.com/UaIcNU55RV
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
अपर पुलिस महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस वाहन पर हमला बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उधर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे सफाई देने में लग गए हैं.
Incident is not connected with Kanwariyas, it was a dispute between 2 groups. Police reached the spot immediately&case was registered. We will investigate the matter: Prashant Kumar,ADG (Meerut Zone) on Police vehicle being allegedly attacked by Kanwariyas in Bulandshahr on Aug 7 pic.twitter.com/AnDXVi04ke
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
वायरल वीडियो फुटेज में भीड़ को पुलिस को दौड़ाते देखा जा सकता है. भीड़ पुलिस की वैन को तोड़ रही है. अपर पुलिस महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने बताया कि छेड़छाड़ की एक घटना के बाद कांवड़ के रूट पर भीड़ एकत्र हुई थी. मौके पर पुलिस वैन पहुंची तो उस पर भीड़ ने हमला बोल दिया. एक और वीडियो आज वायरल हुआ जिसमें एडीजी (मेरठ) को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करते दिखाया गया है.
No religious angle should be given to this, flowers are used to welcome people. Administration respects all religions and actively takes part, even in Gurupurab,Eid, Bakrid or Jain festivals: Prashant Kumar,ADG(Meerut Zone) on showering rose petals on Kanwariyas from a helicopter pic.twitter.com/BZKg0ri8Oz
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
इस प्रकरण को लेकर एडीजी (मेरठ) ने बताया कि पुष्पवर्षा के कोई धार्मिक मायने नहीं है बल्कि यह केवल स्वागत करने की नीयत से की गयी थी. उन्होंने कहा कि त्यौहारों में इस तरह की चीजें हर धर्म में होती हैं इसलिए इसे धार्मिक स्वरूप देना गलत है