दिल्‍ली के बाद बुलंदशहर में ‘कांवड़ियों’ का तांडव, वीडियो वायरल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ियों के उपद्रव की छिटपुट घटनाओं के बीच बुलंदशहर में कुछ कांवड़ियों ने पुलिस वाहन पर हमला बोल दिया. दिल्‍ली के बाद बुलंदशहर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी की खूब आलोचना हो रही है.

अपर पुलिस महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस वाहन पर हमला बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उधर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे सफाई देने में लग गए हैं.

वायरल वीडियो फुटेज में भीड़ को पुलिस को दौड़ाते देखा जा सकता है. भीड़ पुलिस की वैन को तोड़ रही है. अपर पुलिस महानिदेशक (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने बताया कि छेड़छाड़ की एक घटना के बाद कांवड़ के रूट पर भीड़ एकत्र हुई थी. मौके पर पुलिस वैन पहुंची तो उस पर भीड़ ने हमला बोल दिया. एक और वीडियो आज वायरल हुआ जिसमें एडीजी (मेरठ) को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करते दिखाया गया है.

इस प्रकरण को लेकर एडीजी (मेरठ) ने बताया कि पुष्पवर्षा के कोई धार्मिक मायने नहीं है बल्कि यह केवल स्वागत करने की नीयत से की गयी थी. उन्होंने कहा कि त्यौहारों में इस तरह की चीजें हर धर्म में होती हैं इसलिए इसे धार्मिक स्वरूप देना गलत है

Previous articleभोपाल के छात्रावास में मूक बधिर युवतियों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Next articleकेंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा: राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा नहीं किया जा सकता