भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में करीब डेढ़ महीने का समय शेष है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब पूरा वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। इसलिए मेजबान भारतीय टीम के ऊपर खिताब जीतने का बड़ा दवाब रहेगा। इससे पहले 2011 में जब टीम इंडिया ने आखिरी बार अपनी सरजमीं पर टूर्नामेंट खेला था तो धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में भारत के पास तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। इसी बीच देश को पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है।
विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा को एक शानदार कप्तान बताया है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण सलाह दी है कि मैदान पर खेलने के दौरान उन्हें अधिक आक्रामकता दिखाने की आवश्यकता है। इस दौरान कपिल देव इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट पर भी अपनी राय दी। बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
कपिल देव ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट पर कहा कि यह काफी शानदार है। हाल ही में एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हम सभी ने लंबे वक्त के बाद ऐसी क्रिकेट देखी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से क्रिकेट खेलना चाहिए। जहां तक भारत की इस रणनीति से खेलने की बात है तो मैं मानता हूं कि हर टीम की अपनी अलग रणनीति होती है और सभी जीतना चाहते हैं।
भारत के वर्ल्ड कप खिताब जीतने के सवाल पर कपिल देव ने कहा कि सबसे पहले टीम को टॉप-4 में पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। इसके बाद ही आगे की रणनीति बनानी चाहिए। सेमीफाइनल जैसे नॉकआउट मुकाबलों में कुछ लक भी जरूरी है, लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टॉप-4 में पहुंचना है।