बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन पर लगातार हमलावर हैं। कपिल मिश्रा ने एक बार फिर ताहिर हुसैन का दूसरा वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ताहिर हुसैन खुलकर दंगाइयों के साथ था जब उसकी छत से पेट्रोल बम फेंके जा रहे थे, वीडियो मे उसी हॉफ स्वेटर में नकाब बांधकर दंगाईयों के साथ हत्यारा ताहिर हुसैन। इस ताहिर हुसैन को अभिसार शर्मा और जावेद अख्तर, आम आदमी पार्टी बेकसूर बता रही है हर झूठ का पर्दाफाश
ताहिर हुसैन खुलकर दंगाइयों के साथ था जब उसकी छत से पेट्रोल बम फेंके जा रहे थे
देखिये इस वीडियो मे उसी हॉफ स्वेटर में नकाब बांधकर दंगाईयों के साथ हत्यारा ताहिर हुसैन
इस ताहिर हुसैन को अभिसार शर्मा और जावेद अख्तर, आम आदमी पार्टी बेकसूर बता रही है
हर झूठ का पर्दाफाश pic.twitter.com/Ygvk33ncul
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 28, 2020
बता दें कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे हाथ में डंडा लिए अपने घर की छत पर साफ देखे जा सकते हैं। लेकिन ताहिर हुसैन ने खुद को निर्दोष बताया था।
वीडियो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की तरफ से शेयर किया गया था, जिसमें कपिल मिश्रा दावा कर रहें थे कि मैरून स्वेटर पहने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन हैं। उसके बाद एक बार कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन का दूसरा वीडिय़ो ट्वीट किया। साथ ही IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत का जिम्मेदार भी ताहिर हुसैन को ठहराया जा रहा है। अंकित शर्मा के परिवार का आरोप है कि ताहिर हुसैन के घर में अंकित की हत्या की गई और फिर उसकी लाश को नाले में फेंक दिया गया।
बता दें कि ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम, गुलेल औऱ पत्थर का जखीरा मिला था।जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि दिल्ली की हिंसा में अगर आम आदमी पार्टी के किसी सदस्या का हाथ है तो उसे दोगुनी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हिंसा के मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए