लाखों दिलों पर राज करने वाले कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा बुधवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपिल की शादी उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से हो रही है. जहां शादी की रस्में 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं तो वहीं आज जालंधर में शादी होगी. उनकी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं कपिल के कई दोस्त शादी में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंच चुके हैं.
पूरा इंडिया देख सकेगा शादी
कपिल-गिन्नी की शादी उनके फैंस समेत सब लोग देख पाएंगे. कपिल की शादी यूट्यूब पर लाइव दिखाई जाएगी, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कपिल दो रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं. माना जा रहा है कि 12 दिसंबर को हिंदू और 13 दिसंबर को सिख रीति रिवाजों से शादी होगी. हालांकि, इसकी पुष्टि कपिल की तरफ से नहीं की गई है.
कपिल के दोस्त पहुंचे पंजाब
कपिल-गिन्नी की शादी के लिए उनके दोस्त मुंबई से पंजाब पहुंच चुके हैं. कपिल की शादी के लिए सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और ऋषा चड्डा पंजाब पहुंच गए हैं. शादी के बाद कपिल 14 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होने वाले हैं. साथ ही इसके बाद मुंबई में 24 दिसंबर को कपिल रिसेप्शन देंगे, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
इस लिंक को क्लिक करके देखें कपिल की शादी लाइवः https://www.youtube.com/channel/UC1-BQ2oxqBVtCjMHF-Wf98w