Saturday, March 29, 2025

कपिल शर्मा ने मिलाया सलमान खान से हाथ, फैंस के लिए ला रहे हैं ये खुशखबरी

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से हाथ मिलाया है और ये सब हुआ है कपिल के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माता सलमान खान होंगे. हालांकि, इससे पहले खबर आ रही थी कि नवंबर महीनें में कपिल का शो दौबारा सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा, लेकिन अब इसमें ये बड़ा बदलाव सामने आया है.

16 दिसंबर को शो ऑनएयर

मिली जानकारी के मुताबिक कपिल का शो 16 दिसंबर से ऑनएयर होगा. वहीं कपिल और उनके फैंस के लिए ये खुशखबरी है. गौरतलब, है कि कपिल लंबे समय से टीवी की दुनिया से गायब हो गए थे, लेकिन एक बार फिर वो लोगों को हंसाने के लिए दिसंबर में अपने शो के साथ वापसी कर रहे हैं. अब तक कपिल अपने होम बैनर के तले अपने कॉमेडी शो का निर्माण करते थे, लेकिन इस बार उनके शो के निर्माता खुद सलमान खान होंगे.

शादी और शो साथ-साथ

कपिल के शो का ये तीसरा सीजन होगा, जिसे इस बार खलमान खान का प्रोडक्शन हाउस लेकर आ रहा है. फिल्म सिटी के आठवें फ्लोर पर इसकी शूटिंग की तैयारी कर ली गई है. दरअसल, ये वहीं सेट है जहां कपिल अपने पुराने शो की शूटिंग किया करते थे. वहीं कपिल इस साल अपनी मंगेतर गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बधेंगे. ऐसे में कपिल और उनके चाहने वालों के लिए ये दुगनी खुशी की खबर है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles