स्वाति मालीवाल पर कपिल सिब्बल ने ऐसा क्या कहा कि हो रहे ट्रोल?

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. कपिल सिब्बल को कुल 1066 वोट मिले. उन्होंने सीनियर वकील प्रदीप राय को कड़े मुकाबले में हरा दिया. उन्हें कुल 689 वोट पड़े थे. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ आदिश सी अग्रवाल को महज 296 वोट मिले. जीत के बाद कपिल सिब्बल अपने एक बयान पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. कपिल सिब्बल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को आम आदमी पार्टी का आंतरिक मुद्दा बता दिया है.

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, ‘वह इस मामले को लेकर चिंतित क्यों हैं. यह आम आदमी पार्टी का आंतरिक मुद्दा है. आप प्रज्वल रेवन्ना के बारे में सोचते हैं, आप क्यों नहीं सोचते? यह जेडीएस का आंतरिक मुद्दा है.’

कपिल सिब्बल अपने इस बयान को लकेर बुरी तरह घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कैसे किसी सांसद के साथ हुई मारपीट किसी पार्टी का आंतरिक मुद्दा हो सकता है. कपिल सिब्बल पर महिला विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं. कपिल सिब्बल का रिएक्शन भी इसे लेकर ऐसा है, जिस पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट कैसे किसी का आंतरिक मुद्दा हो सकता है. क्या महिला का अपमान भी आंतरिक मुद्दा हो सकता है. एक शख्स ने X पर लिखा कि एक महिला का उत्पीड़न हुआ है कपिल सिब्बल, आपकी सोच घटिया है. एक यूजर ने लिखा कि किसी महिला को मुख्यमंत्री आवास पर पीट दिया जाता है, यह कैसे सामान्य मामला हो सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles