मुबंई। बॉलीवुड के निर्माता करण जौहर अब सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया। इस खास मौके पर करण अपनी मां हीरू जौहर के साथ पहुंचे। इस मौके पर करण अपनी सेल्फी ऑबसेशन को खुल कर बयां करते नजर आए।
आपको बता दें कि करण जौहर मैडम तुसाद म्यूजियम में किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का वैक्स स्टैच्यू होने वाले पहले बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक बन गए हैं। सबसे पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म कलंक के ट्रेलर की रिलीज के समय बताया था कि करण इस समय सिंगापुर में हैं।
सम्मान की बात
स्टैच्यू का अनावरण करने के दौरान करण ने बताया कि यह उनके बच्चों रुही-यश और उनकी मां हीरू जौहर के लिए बहुत ही खास तोहफा है। अपने बचपन को याद करते हुए करण ने बताया कि जब वह आठ साल के थे तब अपने पिता व फिल्म निर्देशक यश जौहर के साथ मैडम तुसाद म्यूजियम घूमने आया करते थे। उन्होंने कहा कि ‘मेरी वैक्स स्टैच्यू अब मैडम तुसाद म्यूजियम का एक हिस्सा बन गई है, यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। ‘
कुछ-कुछ होता है जैसी सुपरहिट फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले करण जौहर ने कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई हिट मूवीज का निर्देशन किया है। ऐसे में मैडम तुसाद म्यूजियम में करण के वैक्स स्टैच्यू के जुड़ने के साथ ही उनके अचीवमेंट लिस्ट में एक और उपलब्धि जुड़ गई है।