Wednesday, April 2, 2025

19 साल के फिल्मी करियर में पहली बार करीना निभाएंगी ये रोल

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर खान ने कई शानदार फिल्में की हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई तरह के रोल किए हैं. करीना अपने काम को किसी तनाव में नहीं बल्कि बेफिक्र हो कर करती हैं. हाल ही में करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग आई थी. हालांकि करीना ने अब तक अलग-अलग रोल प्ले किए हैं. अपने 19 साल के फिल्मी करियर में करीना पहली बार ऐसा रोल करने जा रही है जो अब तक ज्यादातर फिल्म के हिरों ही करते आए हैं. 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम 2 में नज़र आने वाली हैं. इसमें वो इरफान खान के अपोजित काम करेंगी.

रिपोर्टस के मुताबिक हिंदी मीडियम 2 में करीना पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी. करीना अपने इस रोल को लेकर काफी एक्साइडेट हैं.

खबरें आ रही हैं कि हिंदी मीडियम की सीक्वल को इंग्लिश मीडियम नाम दिया जाएगा. ये फिल्म दो वजहों से खास मानी जा रही हैं क्योंकि एक तो करीना पहली बार पुलिस का किरदार निभाने जा रही हैं साथ ही अपनी बीमारी को मात देने के बाद इरफान खान भी इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म की शुटिंग अप्रैल से शुरु होगी. लेकिन करीना मई एंड में फिल्म की शुटिंग का हिस्सा होगीं.

इस बार भी फिल्म की कहानी इरफान खान की बेटी पर आधारित होगी है जो पढ़ने के लिए इंग्लैंड जाती है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे. जबकी इसका निर्देशन होमी अदाजानिया करेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles