करनाल में राइस मिल की इमारत ढहने से 4 मजदूरों की मौत, 15 से अधिक घायल

हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के तरावड़ी में शिव शक्ति नामक एक राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि इस इमारत में करीब 100 से ज्यादा मजदूर सोते है। अचानक ये तीन मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई मजदूरे दबे हुए है। इस हादसे में कम से कम 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए है। फिलहाल राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

हादसे के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचे। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करनाल के एसपी शशांक सावन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस मिल के मालिक से पूछताछ कर रही है।

इस इमरात के अचानक ढहने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एसपी सावन ने मीडिया को इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बिल्डिंग में कुल 157 मजदूर सो रहे थे।

बता दें ऐसा ही हादसा देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित टैगोर गार्डन में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे के वक्त इमारत में कोई नहीं रह रहा था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। कई घंटों तक सर्च आपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में दमकल, एनडीआरएफ के जवानों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles