कर्नाटक के चामराजनगर जिले में प्रसाद खाने के बाद 5 लोगों के मरने की खबर है. जबकि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर का खाना खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी.
#Visuals from Karnataka: 5 people dead and 72 hospitalised, including 12 in critical condition, after consuming prasad in Chamarajanagar. pic.twitter.com/6BFk1FZKSg
— ANI (@ANI) December 14, 2018
चामराजनगर के जिले के हनूर तालुक में मंदिर का प्रसाद खाने के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है. इस पूरे मामले पर चामराजनगर के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 5 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन 72 लोगों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रदास खाने के बाद 5 लोगों की मौत की खबर के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों को कामागेरे और मैसूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह सामने आ सके कि इसके पीछे क्या वजह है.
इस पूरी घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव और आयुक्त ने चमराजनगर स्वास्थ्य प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए मंड्या और मैसूर को डीएचओ को निर्देश दिया है.
Karnataka CM HD Kumaraswamy on 5 dead & 72 hospitalised after consuming prasad in Chamarajanagar: There is an unfortunate food poisoning incident in Kamgere village. Principal Secretary & commissioner has instructed DHOs Mandya&Mysore to provide help to Chamrajnagar health admn pic.twitter.com/AtVtDxuBQ2
— ANI (@ANI) December 14, 2018