कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने के बाद 5 की मौत, 72 अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में प्रसाद खाने के बाद 5 लोगों के मरने की खबर है. जबकि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर का खाना खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी.

चामराजनगर के जिले के हनूर तालुक में मंदिर का प्रसाद खाने के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है. इस पूरे मामले पर चामराजनगर के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 5 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन 72 लोगों में 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रदास खाने के बाद 5 लोगों की मौत की खबर के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों को कामागेरे और मैसूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह सामने आ सके कि इसके पीछे क्या वजह है.

इस पूरी घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव और आयुक्त ने चमराजनगर स्वास्थ्य प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए मंड्या और मैसूर को डीएचओ को निर्देश दिया है.

Previous articleकुमार विश्वास अब लड़ेंगे सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव, ये पार्टी देगी टिकट
Next articleकश्मीर को दहलाने की साजिश नाकाम, आईईडी के साथ आतंकी गिरफ्तार