‘उन्हें बेरहमी से गोलीबारी में मार डालो, कोई दिक्कत नहीं है’- कुमारस्वामी

‘मैं इस हत्या से बहुत मायूस हूं. वह एक अच्छा आदमी था, मुझे नहीं पता कि उन्होंने उसकी हत्या क्यों की. उन्हें बेरहमी से गोलीबारी में मार डालो, कोई दिक्कत नहीं है.’ यह बयान किसी छुटभैया नेता का नहीं है. बल्कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का है. एचडी कुमारस्वामी का यह वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है. बताया जा रहा है कि कुमारस्वामी राज्य के एक वरिष्ट पुलिस अफसर का आदेश दे रहे थे.

दरअसल, सोमवार शाम को जनता दल (सेक्यूलर) नेता एच.प्रकाश मंड्या को एक हमले में मार दिया गया. हमले का कारम आपसी रंजिश बतायी जा रही है. यह हमला 4 लोगों ने किया था. एच.प्रकाश मंड्या के हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस हत्यारों की तालाश में छापेमारी कर रही है. कुमारस्वामी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विजयपुरा पहुंचे थे तभी उन्होंने यह बात कही थी.

ये भी पढ़े – मोदी के मंत्री बोले मैं जवाहर लाल नेहरू के भाषणों का मुरीद हूं

कुमरस्वामी के इस बयान के बाद राज्य में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने बयान की कड़ी निंदा की है. वहीं चौतरफा हो रहे हमले के बाद कुमारस्वमी ने अपनी सफाई भी पेश की है. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर यह बयान दिया था.

ये भी पढ़े- बोगीबील ब्रिज: चीन बॉर्डर पर भारत का महासेतु, पीएम मोदी करेंगे देश को समर्पित

कुमारस्वामी ने कहा कि “यह मेरा आदेश नहीं था,’मैं उस वक्त भावुक हो गया था. हत्यारे इससे पहले भी दो हत्याए कर चुके थे और जेल में बंद थे. 2 दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आए और उन्होंने एक और व्यक्ति की हत्या कर दी. इस तरह वो जमानत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.’


>

Previous articleAir India Recruitment : नहीं होगा कोई एग्जाम, ऐसे होगा चयन
Next articleRBI का फैसला, नए साल पर आएगा 20 रुपए का नया नोट