कनार्टक के सीएम एचडी कुमारस्वामी रो पड़े हैं। उन्होंने इलेक्शन कमीशन और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया ने परेशान हालत में कहा कि इलेक्शन कमीशन और इनकम टैक्स के अफसर मुझे और परिवार को प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्हें अपना काम करने की पूरी आजादी है। लेकिन किसी को बेवजह परेशान क्यों किया जा रहा है।
Karnataka CM HD Kumaraswamy: Election Commission and Income Tax Department are literally harassing me and my family. Let the EC officials perform their duties, but don’t harass us on mere suspicion. (04-04-2019) pic.twitter.com/wwjuvHuBUB
— ANI (@ANI) April 5, 2019
सीएम एचडी कुमारस्वामी हो रहे परेशान
असल में हुआ यह कि बीते बुधवार को इलेक्शन कमीशन और इनकम टैक्स के अफसरों ने सीएम एचडी कुमारस्वामी की गाड़ी समेत 14 वाहनों की तलाशी ली। इस तलाशी में गाड़ी के भीतर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। ये सभी गाडि़यां एक प्रचार के लिए जा रही थीं। अफसरों ने बताया कि जांच में सब कुछ ठीक मिलने पर सभी गाडि़यों को जाने दिया गया।
बार-बार अफसरों की इस जांच से परेशान होकर सीएम कुमारस्वामी गुरुवार को मीडिया के सामने आए और अपनी पीड़ा बयां की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है। मुझे और मेरे परिवार के लोगों की इस तरह जांच की जा रही है, जैसे हम अपराधी हों।