Karnataka News: कर्नाटक में लेडी IPS अधिकारी डी रूपा मौदगिल और IAS रोहिणी सिंधुरी का विवाद अब अदालत तक पहुंच गया है। रोहिणी (Rohini Sindhuri) ने डी रूपा (D Roopa Moudgil) को 1 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही सम्मान और मानसिक पीड़ा की क्षति के एवज में बिना शर्त लिखित माफी मांगने की मांग की है।
गौरतलब है कि IPS अधिकारी डी रूपा ने IAS अफसर सिंधुरी के विरुद्ध 19 आरोप लगाए थे। डी रूपा ने सिंधुरी पर साथी IAS अफसरों के साथ फोटोज साझा करने का भी आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 फरवरी को तलब नोटिस में रोहिणी सिंधुरी ने कहा है कि डी रूपा की तरफ से लगाए गए आरोप बेबुनियादी हैं। उन्होंने ऐसा क्राइम किया है जो भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत आता है।
नोटिस में डी रूपा को मानहानिकारक टिप्पणी के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि,माफीनामा डी रूपा के फेसबुक पेज पर पोस्ट होना चाहिए। नोटिस में ये भी कहा गया है कि डी रूपा को उन फेसबुक पोस्ट को भी डिलीट करना चाहिए, जिसमें उन्होंने सिंधुरी के विरुद्ध आरोप लगाए थे।