Thursday, April 3, 2025

Karnataka : लिंगायत मठ के स्वामी ने की आत्महत्या , दो महिलाओं के ऑडियो क्लिप से थे चिंतित

कर्नाटक के श्री गुरु मैदिवालेश्वर लिंगायत मठ के स्वामी बसवा सिद्धलिंग स्वामी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना सोमवार यानी बीते कल सूबे के बेलगावी जनपद में  मठ में हुई। मामला कर्नाटक के मठों में यौन शोषण के आरोपों से जुड़ा बताया जा रहा है।

बसवा सिद्धलिंग संत बीते कल मठ में अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। वे गुरु मैदिवालेश्वर मठ के मुखिया थे। सोमवार प्रातः जब वे देर तक नहीं उठे तो उनके शिष्य  उनके कमरे में पहुंचे, उन्हें फांसी के फंदे से लटका देख स्तभ्य रह गए । तत्काल पुलिस को बताया गया । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उनकी मृत्यु के कारणों की जांच जारी है। पत्र में क्या लिखा है, यह अभी पता नहीं चला है।

हालांकि, पुलिस सूत्रों की माने तो बसवा सिद्धलिंग स्वामी कथित तौर पर उस ऑडियो क्लिप को लेकर चिंतित थे, जिसमें कर्नाटक के मठों में यौन शोषण के कथित मामलों को लेकर दो महिलाएं बात कर रही थीं। इन महिलाओं ने ऑडियो में उनका भी नाम लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles