राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेन्मेन्ट डेस्क। एक्टर कार्तिक आर्यन वैसे तो हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने गजब का टैलेंट दिखाया है। कुछ वक्त पहले कोरोना को लेकर मोनोलॉग करने पर वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए थे। उनकी वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती है, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसी वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कार्तिक आर्यन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया।
कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया था, जिसमें उनकी बहन खराब रोटी बनाती है। ये देखकर कार्तिक आर्यन अपनी बहन की चोटी खींचकर घुमाते हैं। ऐसा करने में कार्तिक की बहन बालकनी से नीचे गिर जाती हैं और कार्तिक के हाथ में सिर्फ बेलन रह जाता है।
आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक को कार्तिक की यह वीडियो पसंद नहीं आई। गुस्साए लोगों ने कार्तिक को ट्रोल किया।
एक यूजर ने लिखा, ‘औरतों से नफरत वाली फिल्मों में एक्टिंग करना अलग चीज है, लेकिन भाई ये खुद ऐसी स्क्रिप्टिंग और डायरेक्टिंग भी कर रहे हैं।’
Acting in misogynistic films is one thing, bhai ye ab khud ese scripting aur directing bhi kar rahe hain?
https://t.co/pyLb52UUKr— RJ Ira (@irationalised) April 20, 2020
सिंगर सोना महापात्रा ने भी इस पर गुस्सा निकाला। सोना महापात्रा ने कार्तिक की इस वीडियो को घरेलू हिंसा का उदाहरण बताया और ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने ये मानना शुरू कर दिया है कि इस तरह कई लोगों के लिए ये एक नई पीआर स्ट्रैटिजी है। या तो इस तरह का गलत कन्टेंट डालो या फिर जिन पर मी टू का आरोप लगा हो, उन्हें हायर कर लो और उसके बाद ये लोग फेमिनिस्ट्स के बोलने और उनके विरोध करने का इंतजार करते हैं। फ्री की पब्लिसिटी, कबीर सिंह, फिर इंडियन आइडल और अब शायद ये भी?’
— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 22, 2020
लगातार ट्रोल किए जाने के बाद कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। कार्तिक द्वारा वीडियो डिलीट करने के बाद सोना महापात्रा ने उनके इस कदम की तारीफ भी की:
I think it’s fabulous & worth cheering that @TheAaryanKartik took note & brought down his problematic video. I appreciate his response & I do hope to see him in films that are more responsible in their gender messaging too. Love & regards to you Aaryan. May we all grow & evolve.
— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 22, 2020