श्रीनगर। कश्मीर घाटी में 14 फरवरी के पुलवामा हमले जैसे और फिदायीन अटैक होने की आशंका है। खुफिया विभाग के अनुसार यहां अभी जैश-ए-मोहम्मद के सात और आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि कश्मीर में 20 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक भी आतंकियों के पास है। वे और हमले करने की फिराक में हैं।
इस खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां और चौकस हो गई हैं। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा और त्राल में इन आतंकवादियों की जोर-शोर से तलाश जारी है।
बता दें कि 14 फरवरी को जैश के आत्मघाती हमलावर आदिल डार ने पुलवामा के लेकपोरा इलाके में विस्फोटकों से लदी कार के जरिये सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर उसे उड़ा दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।