Kedarnath Yatra Uttarakhand: भगवान केदारनाथ के दर्शनों का इंतजार खत्म होने वाला है। उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई को खुल जाएंगे। (Kedarnath Yatra Uttarakhand) हर बार मंदिर के कपाट खुलते ही देशभर से हजारों भक्त केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचेंगे, इस यात्रा में करीब 16 किलोमीटर का रास्ता काफी मुश्किल होता है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स से आप इस तीर्थयात्रा को आसानी से कर सकते हैं।
दो मई से कर सकेंगे केदारनाथ के दर्शन
प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दो मई से केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे, इसके बाद यहां भक्त आराध्य देव महादेव के दर्शन कर सकेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट सर्दियों में बर्फबारी शुरु होने पर बंद कर दिए जाते हैं, करीब चार महीने बाद मई में रास्ते क्लियर होने पर मंदिर के कपाट खुलते हैं। जिसके चलते चार महीने तक इंतजार करने वाले हजारों भक्त मंदिर के कपाट खुलते ही दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की बात कही जा रही है।
यात्रा से पहले करें ब्रीदिंग एक्सरसाइज
केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान बर्फ से ढंके पहाड़ों के बीच करीब 16 किलोमीटर का रास्ता थोड़ा मुश्किल होता है। जिसे पार करने में थोड़ी थकान भी महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर आप तीर्थयात्रा से पहले ब्रीदिंग एक्सरसाइज का अभ्यास कर लें। इसके अलावा जॉगिंग और वॉकिंग एक्सरसाइज पर थोड़ा ध्यान दें, तो आप आसानी से इस रास्ते को पार कर लेंगे। क्योंकि इस रास्ते में कभी धीरे-कभी तेज चलना पड़ता है, तो लोगों का सांस भरने लगता है। मगर आप पहले से ही प्राणायाम जैसा अभ्यास कर लें तो ऐसी दिक्कत नहीं होती।
तीर्थयात्रा में इन बातों का भी रखें ख्याल
तीर्थयात्रा के दौरान कुछ और बातों का ख्याल रखना भी जरुरी है। खासतौर से यात्रा के दौरान अपने साथ स्नेक्स, बिस्किट, खजूर, ड्राईफ्रूट जैसी चीजें रखें। जिससे सफर के दौरान एनर्जी के लिए आप इन्हें खा सकें। जैकेट-रेनकोट भी साथ लेकर चलें। खाने-पीने के सामान के खाली पैकेट या पानी की खाली बोतलें डस्टबिन में ही फेंके, रास्ते में कचरा ना फैलाएं। मंदिर के कपाट खुलते ही हजारों भक्त केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इन दिनों यहां होटल भी फुल हो जाते हैं। लिहाजा यात्रा से पहले ही होटल में रुम बुक करा लें। इन कुछ टिप्स से आपकी यात्रा आसान हो सकती है।