Tuesday, April 1, 2025

करोड़ों के खर्च पर केजरीवाल सरकार ने 344 लोगों को दिलाया रोजगार!

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने तीन सालों में केवल 344 लोगों को नौकरियां मुहैया कराई हैं. दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र में पूछे गए एक लिखित सवाल से ये जानकारी मिली है.

जनसत्ता की खबर के मुताबिक दिल्ली के रोजगार विभाग ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को दिए गए लिखित जवाब में बताया है कि 2015 में 176, 2016 में 102, और 2017 में कुल 66 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया गया है. विभाग द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि दिल्ली सरकार ने किन-किन पदों पर रोजगार दिलवाए गए हैं. जानकारी में बताया गया है कि 344 में से 177 लोगों को कंडक्टर, वॉटरमैन, और टैम्परेरी वॉटरमैन की नौकरी मिली. जवाब में ये भी लिखा गया है कि केजरीवाल सरकार के तीन साल में रोजगार विभाग ने 21.53 करोड़ रुपये

हालांकि तीन साल में  344 लोगों को रोजगार दिलाने वाला आंकड़ा अपने आप में हैरानी की बात है वहीं इससे अधिक आश्चर्य इस बात का है कि तीन सालों में दिल्ली के रोजगार विभाग द्वारा 7 रोजगार मेले लगवाए गए जिनमें 33.11लाख रुपये खर्च किए गए. वहीं विभाग को इस बात की जानकारी तक नही है कि इन रोजगार मेलों में कितने लोगो को नौकरियां मिली.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles