पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विरुद्ध देशव्यापी छापेमारी व गिरफ्तारियों के खिलाफ में आज संगठन ने केरल बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान केरल के कई स्थानों में तोड़फोड़ व आगजनी की खबरें निकल कर आ रही हैं। कोल्लम में पुलिस पर हमला किया गया है। वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पेट्रोल बम से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है।
Kerala | Visuals from Kottayam after Popular Front of India (PFI) called for a one-day state-wide strike today over NIA raids and the arrest of some of its leaders. pic.twitter.com/QVwAj4KskP
— ANI (@ANI) September 23, 2022
इस बीच, केरल उच्च न्यायालय ने PFI के बंद के ऐलान पर शक्ति दिखाई है। उच्च न्यायालय ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते PFI से जुड़े नेताओं के विरुद्ध केस दर्ज लिया। केरल हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश के मुताबिक बगैर अनुमति के प्रदेश में कोई बंद आयोजित नहीं कर सकता है।
Kochi, Kerala | A KSRTC bus was vandalised allegedly by people supporting the one-day bandh called by PFI today, in Companypadi near Aluva pic.twitter.com/XZqhiAxTDL
— ANI (@ANI) September 23, 2022
कोट्टायम में बंद का सपोर्ट कर रहे लोगों ने एक ऑटो रिक्शा और एक कार पर पत्थरबाजी कर उन्हें नुकसान पहुंचाया। कार्यकर्ता NIA की रेड और पीएफआई के नेताओं की गिरफ्तारी का जोरदार विरोध कर रहे हैं। अलुवा के समीप कंपनीपाडी में उग्र लोगों ने केरल राज्य परिवहन निगम की बस में तोड़फोड़ की। PFI के स्टेट जनरल सेक्रेट्री ए अब्दुल सत्तार ने एक स्टेटमेंट में गुरुवार को कहा था कि हड़ताल प्रातः छह बजे से शाम छह बजे तक होगी
Thiruvananthapuram, Kerala | One auto-rickshaw and a car were damaged allegedly by people supporting the state-wise bandh called today by the Popular Front of India over NIA raids pic.twitter.com/k305OP83jW
— ANI (@ANI) September 23, 2022