PFI पर छापेमारी के खिलाफ केरल बंद का आह्वान,कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी,HC ने दिखाया शख्त रुख

PFI पर छापेमारी के खिलाफ केरल बंद का आह्वान,कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी,HC ने दिखाया शख्त रुख
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विरुद्ध देशव्यापी छापेमारी व गिरफ्तारियों के खिलाफ में आज संगठन ने केरल बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान केरल के कई स्थानों में तोड़फोड़ व आगजनी की खबरें निकल कर आ रही हैं। कोल्लम में पुलिस पर हमला किया गया है। वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पेट्रोल बम से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है।

इस बीच, केरल उच्च न्यायालय ने PFI के बंद के ऐलान पर शक्ति दिखाई है। उच्च न्यायालय ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते PFI से जुड़े नेताओं के विरुद्ध केस दर्ज लिया। केरल हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश के मुताबिक बगैर अनुमति के प्रदेश में कोई बंद आयोजित नहीं कर सकता है।

कोट्टायम में बंद का सपोर्ट कर रहे लोगों ने एक ऑटो रिक्शा और एक कार पर पत्थरबाजी  कर उन्हें नुकसान पहुंचाया। कार्यकर्ता NIA की रेड और पीएफआई के नेताओं की गिरफ्तारी का जोरदार विरोध कर रहे हैं। अलुवा के समीप कंपनीपाडी में उग्र लोगों ने केरल राज्य परिवहन निगम की बस में तोड़फोड़ की। PFI के स्टेट जनरल सेक्रेट्री ए अब्दुल सत्तार ने एक स्टेटमेंट में गुरुवार को कहा था कि हड़ताल प्रातः छह बजे से शाम छह बजे तक होगी

Previous articleCongress President Election: सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान,पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लडूंगा
Next articleUP News: एसपी चीफ अखिलेश यादव ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात ,आजम खान समेत कई मसलों पर हुई चर्चा