बाढ़ से बर्बाद लोगों को छोड़ केरल के मंत्री जर्मनी निकल गए, पार्टी बोली- तुरंत लौटो

तिरुवनंतपुरम| केरल बाढ़ से बर्बाद हो चुका है, दस लाख से ज्यादा लोग राहत शिविरों में हैं. विपक्षी दल केंद्र पर हमलावर हैं कि सहायता में कंजूसी हुई है. वहीँ दूसरी तरफ केरल के वन मंत्री सब कुछ छोड़ विदेश यात्रा पर हैं.

हालांकि किरकिरी होने पर केरल की सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उन्हें चेतावनी जारी कर तुरंत वापस लौटने के लिए कहा है. एजेंसी के मुताबिक़ माकपा की केरल इकाई ने सोमवार को वन मंत्री पी. राजू को तुरंत वापस लौटने का निर्देश दिया है.

राजू उस वक्त जर्मनी गए, जब राज्य विनाशकारी बाढ़ की चपेट में है. राज्य माकपा इकाई के सचिव कनम राजेंद्रन ने यहां मीडिया को बताया कि पार्टी ने 16 अगस्त से शुरू हुई राजू की विदेश यात्रा पर गंभीर रुख अख्तियार किया है.

राजेंद्रन ने कहा, “उन्हें तुरंत लौटने के लिए कहा गया है.” माकपा के भीतर राजू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवाज उठने लगी है. जानकार सूत्रों के मुताबिक केरल में आई विनाशकारी आपदा के दौरान विदेश जाने के लिए उनकी कथित अशिष्टता को लेकर उनके खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की जाएगी.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleमथुराः राजधानी एक्‍सप्रेस की चपेट में आए 7 लोग, 2 की दर्दनाक मौत
Next article‘फर्जी’ निकला बाड़मेर के पत्रकार के खिलाफ केस, पटना के एक भाजपा नेता की भूमिका संदिग्ध