केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का किया समर्थन, बोले – मीटिंग में इस पर होगी चर्चा

population control law: जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसला एक गरम गरम मुद्दा है। एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। संघ के नम्बर-2 सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने पॉपुलेशन कंट्रोल को लेकर एक्ट बनाने की बात कही है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से जो भी बात अधिकृत तौर पर कही जाती है वो देशहित में होती है। इस विषय को पूरे देश का समर्थन प्राप्त होगा।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, पॉपुलेशन कंट्रोल को लेकर सरकार आगे बढ़े यही देश के हित में है। आने वाला वक्त चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। उसमें जनसंख्या नियंत्रण का जो मुद्दा उठाया गया है उसका निश्चिततौर से हम समर्थन करते हैं। सरकार की जब मीटिंग होगी तब इस पर चर्चा की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहाकि, पॉपुलेशन कंट्रोल एक्ट की खिलाफत करने वालों की तादाद बहुत कम है, उसमें भी अच्छे लोग सपोर्ट करते हैं। चंद लोगों ने मदरसों के सर्वेक्षण का विरोध किया जो मात्र गलत मार्ग दिखाने में लगे रहते हैं। उन्होंने ही खिलाफत की जो उल्टे सीधे बयान देते हैं और उनके विरुद्ध एक्शन नहीं लिया जाता  है।

मौर्य ने कहाकि, अवैध मदरसे ही नहीं अगर प्राइमरी स्कूल भी चलते हैं तो उस पर एक्शन लिया जाएगा है।  मदरसों को बंद करने की बात नहीं है सिर्फ अवैध मदरसों पर कार्यवाही की बात है .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles